Official Twitter account of the Bharatiya Janata Party (BJP), world's largest political party. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
https://t.co/d1IYtw5taF
6-A, Deen Dayal Upadhyay Marg,
Joined on 26 October, 2010
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda 25 जनवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करेंगे।
लाइव देखें
•
•
•
•
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 25 जनवरी 2021 को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद करेंगे।
लाइव देखें
•
•
•
•
Replying to @narendramodi: Thank you West Bengal for the overwhelming affection yesterday.
Here are some highlights from the #ParakramDivas progra…
Thank you West Bengal for the overwhelming affection yesterday.
Here are some highlights from the #ParakramDivas programme in Kolkata.
India’s rollout of COVID-19 vaccine inoculation, the world's largest vaccination drive, has shot off as the fastest in the world too.
First 1 million doses in India took just 6 days, while UK and USA took 18 and 10 days respectively.
Stay alert against rumours!
#VaccineForAll
कोरोना की वैक्सीन भारत में बनाकर भारत के वैज्ञानिकों ने अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है।
अब हमें अपना कर्तव्य निभाना है।
झूठ और अफवाह फैलाने वाले हर तंत्र को हमें सही जानकारी से परास्त करना है।
- पीएम श्री @narendramodi
भारत यानी कोटि-कोटि सामान्य जन के खून पसीने, आकांक्षाओं, अपेक्षा की सामूहिक शक्ति।
भारत यानी राज्य अनेक, राष्ट्र एक
भारत यानी समाज अनेक, भाव एक
भारत यानी पंथ अनेक, लक्ष्य एक
भारत यानी भाषाएं अनेक, अभिव्यक्ति एक
भारत यानी रंग अनेक, तिरंगा एक
- पीएम श्री @narendramodi
राजपथ पर जब आप भारत की समृद्ध कला, संस्कृति, परंपरा और विरासत की झांकी दिखाते हैं तो हर देशवासी का माथा गौरव से ऊंचा हो जाता है।
गणतंत्र दिवस की परेड भारत की महान सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत के साथ ही, हमारी सामरिक ताकत को भी नमन करती है।
- पीएम श्री @narendramodi
कांग्रेस और उसके सहयोगियों की वर्षों तक असम में आपकी सरकार रही। आपने यहां के लिए क्या किया?
13वें वित्त आयोग में राज्य को सिर्फ 79 हजार करोड़ रुपये दिए गए। 14वें वित्त आयोग में 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि राज्य को दी गई।
- श्री @AmitShah
#ShahWithAssam
असम को घुसपैठ मुक्त बनाना चाहते हो कि नहीं?
असम में कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल घुसपैठियों के लिए सारे दरवाजे खोल देगी, क्योंकि ये उनकी वोटबैंक है।
घुसपैठ अगर कोई रोक सकता है तो वो केवल और केवल भाजपा की @narendramodi सरकार रोक सकती है।
- श्री @AmitShah
#ShahWithAssam
बोडो जनजाति के हर अधिकार, संस्कृति, भाषा को हम सुरक्षित रखेंगे, इसका संवर्धन करेंगे।
बोडो समझौते के अमल पर प्रधानमंत्री जी का पूरा ध्यान है।
हम आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक प्रगति को सुनिश्चित करेंगे और आपके राजनीतिक अधिकारों का संरक्षण करेंगे।
- श्री @AmitShah
#ShahWithAssam
बोडो समझौते के समय किए गए कई वादों को पूरा कर दिया गया है।
आत्मसमर्पण करने वाले सभी शरणार्थियों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की शुरुआत कर दी गई है।
असम राज्य की सह-राजभाषा का दर्जा बोडो भाषा को देकर वर्षों पुरानी मांग पूरी कर दी है।
- श्री @AmitShah
#ShahWithAssam
पीएम @narendramodi की अगुवाई में हुए बोडो शांति समझौते को आज एक वर्ष पूरा हुआ है। यहां चुनाव भी सम्पन्न हो गया है और शांति के एक नए युग की शुरुआत हुई है।
वर्षों पुरानी जिस समस्या के कारण 5,000 से ज्यादा लोगों की जान गई, उसका अब समाधान हो गया है।
- श्री @AmitShah
#ShahWithAssam
मेरा आपसे आग्रह है कि देश में चल रहे कोरोना वैक्सीन अभियान में भी देश की मदद करने के लिए आगे आना है।
आपको वैक्सीन को लेकर सही जानकारियां गरीब से गरीब और सामान्य से सामान्य नागरिकों को देनी है।
- पीएम @narendramodi
कोरोना की वैक्सीन भारत के वैज्ञानिकों ने भारत में बनाकर अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है। अब हमें अपना कर्तव्य निभाना है।
झूठ और अफवाह फैलाने वाले हर तंत्र को हमें सही जानकारी से परास्त करना है।
- पीएम @narendramodi
भारत आत्मनिर्भर किसी के कहने भर से नहीं होगा, बल्कि आप जैसे युवा साथियों के करने से ही होगा।
आप ये तब और ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाएंगे जब आपके पास जरूरी स्किल सेट होगा।
- पीएम @narendramodi
कौशल के महत्व को देखते हुए है 2014 में सरकार बनते ही कौशल विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया।
इस अभियान के तहत अब तक करीब 5.5 करोड़ युवा साथियों को अलग-अलग कला व कौशल की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
- पीएम @narendramodi
देश में भारत के हर राज्य के रहन-सहन, तीज-त्यौहार के बारे में जागरूकता और बढ़े।
विशेषतौर पर हमारी समृद्ध आदिवासी परंपराओं, आर्ट और क्राफ्ट से देश बहुत कुछ सीख सकता है।
इन सब को आगे बढ़ाने में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' अभियान बहुत मदद कर रहा है।
- पीएम @narendramodi
अपने घर के आसपास जो चीजें बन रही हैं, उसपर मान करना, उसे प्रोत्साहित करना ही वोकल फॉर लोकल है।
वोकल फॉर लोकल की भावना तब मजबूत होगी जब इसे एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना से शक्ति मिलेगी।
- पीएम @narendramodi
मां भारती के वीर सपूत, महान देशभक्त, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन। #ParakramDivas
End of content
No more pages to load